पन्ना | जिला पन्ना ग्राम पोस्ट मोहंद्रा में पवई मोड़ पर सुबह भीषण हादसा में ओमनी और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है ज्ञात हुआ है कि बाइक सवार मकरा पोस्ट गाड़ी पड़रिया लीला अहिरवार और ओमनी विजय साहू अतर हाई के रहने वाले हैं |जिन वाहनों का भिडंत हुआ है उसमें बाइक का नंबर MP35 MG8867 और ओमनी का नंबर MP 35 BA 0934 है |

