आज हडताल के 14 वा दिन में दो सूत्रीय मागो के लेकर सतना जिले में संविदा नीति की अर्थी निकाली गई,जिसमे संविदा स्वास्थ कर्मचारी के कार्यकारणी
अध्यक्ष विक्रम प्रजापति, संविदा साथी जितेंद्र पटेल,देवमुनि पटेल,न्रपेश सिंह,dr प्रदीप गौतम,मीना द्विवेदी
सुनील दुबे,मनोज सिंह संजीव ताम्रकार,संदीप payasi, राजेश अहिरवार,प्रीति अवस्थी,अनीता पटेल और जिले के संविदा साथी उपस्थित रहे।

और रैगांव

विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा जी का भी समर्थन मिला।
दो सूत्रीय माग
1. नियमितीकरण जब तक नियमित ना हो तब तक 05जून 2018 की नीति लागू हो
2. एनएचएम द्वारा हटाये कर्मचारियो को एनएचएम में वापिस ले।