हनुमना जनपद के खोडमानी पंचायत में सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है


मसीनों से कराया जा रहा काम
रीवा जिले के ग्राम पंचायत खोडमानी में सरपंच द्वारा लगातार शासन के सामने भ्रष्टाचार किया जा रहा है और शासन मौन बैठी है खोडमानी आगनवाड़ी क्रमांक 1 के सामने नाली निर्माण किया रहा है जिसने घटिया मैटेरियल सहित डस्ट से कम करवाया जा रहा है वहीं नाली निर्माण में मजदूरों की जगह मसीनोंं से कार्य करवाया जा रहा है जिसमें मिक्चर मसीन से कम कराया जा रहा है नाली बनने के
बाद जल्द ही खराब जायेगी क्योंकि सारे मैटेरियल खराब है वहीं मसीनो से भी कार्य करवाया जा रहा है सरपंच द्वारा जिससे ग्रामीण भी नाखुश हैं अब देखना यह होगा की शासन आगे क्या कार्यवाही करेंगी
पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को हम जल्द ही आपके सामने लाएंगे