दुर्ग(दबंग प्रहरी) । बीते दिन भूपेश बघेल ने एक हिंदी फिल्म के अश्लील डांस में पहले अश्लील कपड़े भगवा रंग पर बजरंग दल द्वारा विरोध किए जाने पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल को वसूली करता गुंडा बतलाया इससे नाराज बजरंग दल के दुर्ग के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के बयान के विरोध में दुर्ग के इंदिरा मार्केट चौक पर एकत्र हो नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया।


पूरी जानकारी के लिए आप हमारे युटुब चैनल dabangprahari में देख सकते हैं