जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी जारी है रेत का अवैध उत्खनन।


जिले में कानून पर हावी है माफिया राज : अमित भटनागर।
छतरपुर, बिजावर// जिले में रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है, लगातार शिकायतों के बावजूद प्रशासन रेत के अवैध खनन पर लगाम लगाने में बेअसर रहा है। ऐसे ही एक मामले में आप नेता अमित भटनागर ने बुधवार को जिले में पीड़ित यादव परिवार और सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा था। घटना का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में बताया गया था कि बिजावर के शाहगढ़ थाना अंतर्गत लुहरपुरा गांव में रेत माफियाओं द्वारा किसानों के खेत से रास्ता बना उनके खेतों में रेत का डंप किया जा रहा है साथ ही गांव के सार्वजनिक रास्ते में जेसीबी से बड़े बड़े गढ्ढे कर दिए गए है, जब किसानों ने मना किया तो रेतमाफ़ियाओं ने गांव वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके ऊपर जेसीबी से प्राण घातक हमला कर दिया। इस हमले से ममता यादव के पैर व कमर में चोट आई वह बेहोश भी हो गई । पीड़ितों द्वारा उक्त घटना की शिकायत शाहगढ़ थाने में की गई तो रेत माफिया पर कार्यवाही करने की अपेक्षा शाहगढ़ थाना द्वारा उल्टा पीड़ितों पर झूठा केस लगा दिया गया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अवकाश पर होने के कारण पीड़ित परिवार ने आप नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के चार्ज पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार को बुधवार को ज्ञापन सौपा था तथा वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया था, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
*नही कराया घायल का स्वास्थ्य परीक्षण* गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले को 10 दिन से ज्यादा होने वाले हैं पीड़ित पक्ष द्वारा थाने से लेकर जिला मुख्यालय तक शिकायत की गई और आप नेता अमित भटनागर की संलिप्तता के कारण यह मामला मीडिया में भी काफी छाया रहा इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा घायल महिला का स्वास्थ्य परीक्षण तक कराना उचित नहीं समझा, जिससे पर सवाल उठाते हुए आप नेता अमित भटनागर ने जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है।
*शिकायत के बाद बड़ा उत्खनन दहशत में ग्रामीण*
जिला प्रशासन में शिकायत के बाद रेत का अवैध उत्खनन रुकने के बजाय और बढ़ गया है जिस कारण पीड़ित यादव परिवार सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
*खतरे में नदियों का अस्तित्व* आम आदमी पार्टी के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर का कहना है कि भाजपा की शिवराज सरकार में नेता अधिकारी और माफियाओं का गठजोड़ ही सरकार चला रहा है नियम और कानून व्यवस्था की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं। चंद लोगो के निज स्वार्थ के चलते नदी-तालाबों के अस्तित्व से खेला जा रहा है। बुंदेलखंड वैसे ही जल संकट से जूझ रहा है, संकट से निजात दिलाने की जगह नेता और अधिकारी रेत माफियाओं के साथ गठजोड़ करके समस्या को और जटिल बना रहे हैं, जिससे सरकार को मोटे राजस्व की हानि हो रही है। अमित का कहना है कि अगर अधिकारी और नेता नहीं जागे तो जल्दी जनता के बीच में जाकर ऐसे लोगों का जन विरोधी चेहरा जनता के बीच में लाकर आम आदमी पार्टी एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मीडिया सेल
आम आदमी पार्टी