सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारीः पीड़ित के परिवार को पुलिस ने घर में किया कैद, शिकायत डिलिट करने पर हुए रिहा
*सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारीः पीड़ित के परिवार को पुलिस ने घर में किया कैद, शिकायत डिलिट करने पर हुए रिहा*

*सतना* मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के समाधान अब सवालों के घेरे में है। ताजा मामला सतना के माधवगढ़ का है जहां स एम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर कोलगवां थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के परिवार को कई घंटे नजर कैद कर लिया। आलम ये रहा कि घर में बीमार महिला की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन पुलिस कर्मी ने उसे सी एम हेल्पलाइन बंद करने के बाद ही घर से बाहर इलाज के लिये जाने दिया। पुलिस कर्मी की नजर कैद से रिहा हुए पीड़ित देर रात बीमार महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां महिला को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार सतना जिले के माधवगढ़ स्थित सरिया टोला में रहने वाली महिला के जीवन पर सी एम हेल्पलाइन भारी पड़ गयी। दरसल 9 दिसंबर को महिला ने अपने बेटे अनेंद्र के साथ मारपीट करने वाले अरोपी शाहिल के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़त महिला के पति ने सी एम हेल्पलाइन का सहारा लिया। लेकिन सी एम हेल्पलाइन ही उनके गले की हड्डी बन गई। रात दिन थाने के सिपाही भागवत पांडेय सी एम हेल्पलाइन बंद कराने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाने लगे।
पीडित महिला के पति का आरोप है कि 15 दिसंबर की शाम 4 बजे से पुलिस कर्मी ने उनको घर में नजर बंद कर दिया, तभी पीड़ित महिला किरण जैसवाल की तबियत बिगड़ने लगी। जिस पर पुलिस कर्मी ने उन्हें सी एम हेल्पलाइन बंद करने का दबाव बनाया। जैसे तैसे बीमार महिला के पति ने फौरन सी एम हेल्पलाइन बंद करवाई और पुलिस कर्मी के चंगुल से रिहा होकर अनान फानन में गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और इलाज हो सका।