सेवा के साथ साथ लोगों को कुछ प्रेरणा और सीखने का मौका मिले,यही प्रयास : डॉ. राकेश मिश्र

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मेदान्ता दि मेडिसिटी के सहयोग से बीसवां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दो दिनों में 2307 लोगों की 3830 जॉंचें की गईं:
सेवा न्यास का बीसवॉं कैम्प क्षेत्र को दे गया बड़ी सौग़ात

नौगाँव।लोग कितनी भी ऊंचाइयों को छू लें पर उसे अपनी जन्मभूमि, अपने क्षेत्र से सम्पर्क बराबर रखना चाहिए। यह हम सबका कर्तव्य ही नहीं नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस बहाने से अपनों की मदद हो जाती है और अपने को भी बेशकीमती सुकून की प्राप्ति होती है और में हर किसी को इस काम के लिए प्रेरित करता रहता हूँ क्योंकि महानगरों, देश की राजधानी में भी स्थापित लोग भी अधिकतर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की ही प्रतिभाएं ही उच्च स्थानों पर होती हैं।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने आज सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौंगाव में मेदान्ता दि मेडिसिटी गुरुग्राम के सहयोग से न्यास के द्वारा आयोजित बीसवें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समापन मौके पर सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर न्यास के पिछले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि दरिद्र नारायण की सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण की रक्षा जैसे काम को न्यास के द्वारा प्राथमिकता से किया गया और यह प्रयास न्यास की निरंतरता में शामिल रहेगा। मेरे पूज्य दद्दा जी, माता जी ने जो सेवा के संस्कार मुझे दिये, बस उसी जज्बे को लेकर ही में न्यास के माध्यम से काम कर रहा हूँ।श्री मिश्रा ने बताया कि न्यास के इस शिविर के बारे में बताते हुए बोला कि मुझे वहुत खुशी हो रही है कि पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, विदिशा, सतना, रीवा, महोबा, बांदा, चित्रकूट, झाँसी और कानपुर कुल 13 जिलों के 3830 ज़रूरत मन्द मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस मौके पर मेदान्ता दि मेडीसिटी की सीनियर गायनोलॉजिस्ट एवं ऑन्कोलॉजिस्ट अर्शदीप कौर ने शिविर की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस मौके पर आदरणीय राकेश जी के क्षेत्र के प्रति समर्पण से यह सीख कर और वायदा करके जा रही हूँ की मैं भी जब जब मौका मिलेगा तो अपने घर, गांव के लिये समय दूँगी। यह हर व्यक्ति के लिए बहुत ही प्रेरणा दायक व्यक्तित्व हैं ,जो अपने क्षेत्र और अपनों के लिए इतना कुछ निरन्तर कर रहे हैं।
इस अवसर पर महोबा विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि न्यास के जितने भी आयोजन होते हैं मैं लगभग सभी आयोजन में शामिल होता हूँ, क्योंकि यहाँ मैं मेहमान बनकर नहीं मेजमान बनकर ही शामिल होता हूँ और यह मेरे लिए शौभाग्यशाली मानता हूँ।
क्षेत्र के शिक्षाविद रमाशंकर मनीषी जी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेदान्ता जैसे बड़े अस्पताल जो ऐसे मरीजों के लिए सपने रहते हैं वह भी न्यास के इन प्रयासों से उचित चिकित्सा मार्गदर्शन लेकर अपना इलाज करवा सकते हैं, इस हेतु न्यास और डॉ राकेश मिश्रा जी निश्चित ही बधाई के पात्र हैं।और में उम्मीद करता हूँ इस प्रकार के आयोजनों की जरूरत को ध्यान रखकर इनकी निरन्तरता आगे बनी रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूज्य दद्दाजी एवं माता जी के चित्रों को दीप प्रज्वलन किया गया। मुख्य अतिथि श्री राकेश गोस्वामी का स्वागत श्री सुब्रत शर्मा मोनू ने किया जबकि संजीव कुमार सदस्य योग आयोग हरियाणा का स्वागत है प्रवीण दो बहन ने किया श्री रमाशंकर मनीषी का स्वागत रिंकू राठौर ने किया। पूर्व विधायक श्री पुष्पेंद्र नाथ पाठक का स्वागत बॉबी असाटी ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया।
इनका हुआ सम्मान व रही उपस्थिति
छतरपुर ज़िले के डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. प्रियंका चौहान, डॉ. जगदीश अहिरवार, डॉ. आनंद चौरसिया व श्री राकेश दयाल , फार्मासिस्ट, निहारिका यादव सहित सभी टीम को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
शांति कालेज आफ फ़ार्मेसी के छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन विनीत रावत ने किया जबकि आभार प्रकट सुशील कुमार द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विनीत रावत द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम के संयोजक सुशील द्विवेदी ने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाक्स
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने सेवा न्यास द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया पिछले 5 वर्षों से हम समाज के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। चाहे वह युवाओं के लिए मैराथन दौड़ हो, किसानों को वृक्ष वितरण खाद बीज का वितरण हो, स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य कैंप आदि साथ ही साथ दिल्ली में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यहां के आम मानवकी को कैसे लाभ पहुंचाया जा सके इसको भी उन्होंने विस्तार से बताया। बुंदेलखंड से निकली विभिन्न प्रतिभाओं का क्षेत्र के लाभ के लिए कैसे उपयोग किया जाए इसकी भी चर्चा की। अपने गांव शहर क्षेत्र और प्रदेश के लिए न्यास के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर डॉक्टर अर्शदीप कौर ऑंकोलॉजी स्पेशलिस्ट भावुक हो गई और उन्होंने मंच पर आकर जब यह बताया कि मैं अपने मरीजों के लिए रात दिन कार्य करती हूं। परंतु मैं अपने गांव अपने घर अपने लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाती। और वह डॉ राकेश मिश्र के प्रयासों से प्रेरणा लेकर आगे से ड्यूटी के साथ-साथ अपने घर अपने जन्म भूमि के लिए भी कुछ करेंगे ऐसा उन्होंने संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कुछ जीवन जीने के, स्वस्थ रहने के सुझाव भी दिए जिसको सभी लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गोस्वामी महोबा सदर विधायक ने अपने वक्तव्य में डॉ राकेश मिश्र की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्हें बुंदेलखंड का सच्चा सपूत बताया और लोगों को उनके किए गए कार्यों को आदर्श मानकर उनके बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया। मंच पर आसीन श्री रमाशंकर मिश्र मनीषी समाजसेवी ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सेवा न्यास को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने गीता और रामायण के संदर्भ में न्यास की गतिविधियों को खरा पाया।