बड़ी ख़बर

पीसीसी सड़क का बृहद भूमि पूजन संपन्न

रीवा ।शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 2 में 1.19 करोड़ की पीसीसी सड़क का बृहद भूमि पूजन संपन्न

cg

हुआ ।लखौरी बाग में रेलवे अंडर ब्रिज से लेकर रानी मंदिर होते हुए कोठी गार्डन तक 1100 मीटर पीसीसी सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में वॉर्ड पार्षद श्रीमती ममता कुशवाहा जी के आग्रह पर नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पांडे जी नगर निगम प्रतिपक्ष के नेता माननीय श्री दीनानाथ वर्मा जी, लेखा समिति के अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री नारायण पटेल जी के कर कमलों से नारियल तोड़कर भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर माननीय निगम अध्यक्ष एवं सभी पार्षद गण के द्वारा कन्या पूजन किया गया। उसके उपरांत श्री नारायण पटेल जी एवं यज्ञ नारायण पटेल जी को साल श्रीफल देकर उनको सम्मानित किया ।”निगम अध्यक्ष जी ने कहा- अब होगा हर समस्या का समाधान” वार्ड क्रमांक 2 के लोग लंबे समय से सड़क का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका इंतज़ार आज खत्म हो गया। रीवा नगर निगम अध्यक्ष जी ने सभी को इस रोड के लिए बधाई देते हुए कहा की पूर्व मंत्री,रीवा विधायक श्री शुक्ल जी के प्रयास से आज बहु प्रतीक्षित सड़क जो लखौरी बाग पुष्पराज नगर से लेकर उद्योग विहार कि एक लिंक रोड है जो एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ने वाली सड़क है। जिसकी मांग वर्षों से चल रही थी जिसे माननीय द्वारा पूरा किया गया। इस सुभ अवसर पर जोन क्रमक 1 के अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षद संजय सिंह (संजू),ज्योति प्रदीप सिंह,शिवराज सी यल रावत,विमला सतीश सिंह ,दारा सिंह, सपना वर्मा,ज्योती राजेश नामदेव,सूरज केवट जी दीनदयाल मंडल अध्यक्ष प्रकाश सोनी चिंटू, शेखर सचदेवा जी ठेखेदार अनुराग ,वार्ड 2 के शिवाकर कुशवाहा राजू ,सत्यनारायण कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सिंह तोमर, रविकांत पांडे, संतोष मिश्रा, देवेंद्र पांडे, उपेंद्र चतुर्वेदी, रामदास कुशवाहा, विपिन पटेल, लाला खान, राजेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, रमेश कुशवाहा, मौजूद रहे वही वार्ड के सैकड़ो निवासियों ने माननीय पूर्व मंत्री व विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी जाहिर की है।