बड़ी ख़बर

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सदस्य श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने खेरमाई माता मंदिर में किया पौधारोपण

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सदस्य श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने खेरमाई माता मंदिर में किया पौधारोपण

cg

सतना 8 दिसंबर पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की सदस्य श्रीमती प्रमिला मिश्रा सतना प्रवास के दौरान आज दोपहर 12:00 खेरमाई माता मंदिर में पहुंचकर सर्वप्रथम खेरमाई माता मंदिर की विधि विधान पूजन पाठ किया तदुपरांत मंदिर परिसर में आंवला नीम बरगद पीपल पूर्णमासी के पावन अवसर पर वृक्षों की पूजन पाठ किया व पौधारोपण किया श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है इसलिए हम सबका दायित्व है कि वृक्षारोपण करते रहे जिससे कि पर्यावरण संतुलन हो सके अपने जन्म दिवस के अवसर पर वैवाहिक वर्षगांठ या अपने पूर्वजों के पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए जब तक यह पृथ्वी रहेगी तब तक हमारे द्वारा रोपण किए गए वृक्ष भी रहेंगे
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया है कि जो भी वृक्षारोपण न्यास परिवार द्वारा किया जाता है 5 वर्षों तक रोपण किए गए पौधे की देखरेख की जाती है ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से प्रतिदिन वृक्षों में पानी डाला जाता है मिट्टी खाद की भी व्यवस्था ग्रीन एंबुलेंस में होती है साथ ही ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया जा रहा है।

*इनकी रही उपस्थिति*
श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती मधु बाल्मिक, करुणेश अनुरागी, अनिल सैनी, नितिन मिश्रा एवं सेवा न्यास के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।