श्री परशुराम परिवार की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन


सतना l श्री परशुराम परिवार विगत कुछ वर्षों से ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से श्रद्धालुओं व भक्तजनों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है और श्री परशुराम परिवार के सदस्य के रुप में सम्मिलित हैं आज नई कार्यकारिणी गठित किया गया है।
श्री परशुराम परिवार के मार्गदर्शक श्री कृष्ण कुमार अवस्थी दद्दा जी एवं प्रेरक कृपा शंकर त्रिपाठी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि नई कार्यकारिणी का मिलन समारोह अति शीघ्र किया जाएगा आज नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना पदभार ग्रहण कर लिया है जिसमें से प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष बृजेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष केपी मिश्रा, महामंत्री रूप चंद शर्मा, सचिव रमेश शर्मा, उपसचिव अतुल नारायण रॉय, उपसंचालक शिव कुमार मिश्रा, बुलडोजर मंत्री प्रकाश मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू को दायित्व सौंपा गया है।