बड़ी ख़बर

बैतूल विधायक डागा के घर; फैक्टरी, स्कूल सहित 15 ठिकानों पर IT रेड, दो से तीन दिन तक चल सकती है कार्रवाई

  • सुबह 5 बजे पहुंचीं आयकर विभाग की टीमें, बैतूल, सतना और महाराष्ट्र में एक साथ कार्रवाई

  • विधायक व परिवार के सदस्यों के मोबाइल जब्त, दस्तावेज खंगाल रहीं आयकर विभाग की टीमें

बैतूल | मध्यप्रदेश के बड़े ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, तेल फैक्टरी, स्कूल समेत 15 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा है। भोपाल और सतना रीजन की आयकर विभाग की टीमों ने सतना और बैतूल और महाराष्ट्र में एक साथ सुबह 5 बजे कार्रवाई की। कार्रवाई में शामिल आयकर अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक दो से तीन दिन तक कार्रवाई चल सकती है। बताया जाता है कि निलय डागा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी हैं।

कार्रवाई के दौरान विधायक निलय डागा घर पर ही थे। टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं। विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। आयकर की कार्रवाई से फैक्टरी संचालक के करीबियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल फैक्टरी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

cg

आयकर ने जहाँ छापा मारा

आयकर की टीमें बैतूल स्थित कोसमी में बैतूल ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय पहुंचीं। इसके अलावा सतना में राइस व ऑयल मिल और महाराष्ट्र के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इन जगहों पर रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विधायक के निवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र तक फैला है कारोबार
डागा परिवार का कारोबार मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक फैला है। बताया जाता है कि आयकर की एक टीम महाराष्ट्र के सोलापुर और मुंबई में भी ठिकाने पर भी छापा मारा है। महाराष्ट्र में विधायक का काली मिर्च और हल्दी का कारोबार है।

नेटलिंक समिट के पोस्टर चस्पा कर कार्रवाई करने पहुंची टीमें
आयकर की टीमें जिन वाहनों से विधायक की कार्रवाई करने पहुंची थीं, उन पर नेटलिंक समिट फरवरी 2021 के पोस्टर लगे थे, ताकि किसी को छापे की भनक न लग सके।