ग्राम पंचायत कुड़िया के सभी कार्य हुए ठप

आखिर क्यों दर-दर भटक रही है कुड़िया की जनता

जनता में मचा हाहाकार*
सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़िया मे दो माह से कोई सचिव नहीं हैँ जिसकी लिखित रूप से सभी जगह शिकायत की गई हैँ फिर भी क्यों नहीं मिला कुड़िया पंचायत क़ो कोई सचिव
जिसमे देखने वाले बात ये हैँ की जिला सीईओ और जनपद सीईओ अतिरिक्त प्रभार किसी सचिव क़ो क्यों नहीं दिया जा रहा हैँ @
क्या राजन सचिव स्थातरण मे ही रहेंगे @
जब तक कुड़िया पंचायत के कार्य सभी ठप रहेंगे क्या @
राजन सिंह के स्थानांतरण लेने मे ग्राम पंचायत कुड़िया की जनता दोष क्या है @
ग्राम पंचायत कुड़िया में सचिव का प्रभार किसी क़ो न देने के कारण शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन नहीं होगा क्या @
ग्राम पंचायत कुड़िया के सभी विकास कार्य ठप वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा पता नहीं क्यों नहीं दिया जा रहा है किसी सचिव को अतिरिक्त प्रभार @
कुड़िया की जनता दर-दर भटकती जा रही है
*कुड़िया की जनता क्या दर-दर भटक रही है*
*सभी कार्यों के लिए*
*ये कार्य पड़े सबसे ज्यादा तर ठप*
1 जन्म प्रमाण पत्र
2 मृत्यु प्रमाण पत्र
3 समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए और नाम कटवाने के लिए
*पेंशन स्वविकृत के लिए*
1 विधवा पेंशन
2 वृद्धा पेंशन
3 विकलांग पेंशन
4 कल्याणी पेंशन
5गल्ला पर्ची
6 एम राशन मित्र
के हितग्राहियों के नाम जोड़ने की पर्ची जारी करना
7 सम्बल कार्ड बनवाना
इन्ही सभी कार्यों के लिए जनता भटक रही हैँ
क्यों की ये सभी कार्य बिना सचिव के संभव नहीं हैँ