दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में मास्टर ऑफ सोशल वर्क विभाग ने दो दिवसीय कार्यशाला (21- 22 Nov 2022) का आयोजन किया जिसमें yumetta फाउंडेशन के रीजनल कॉर्डिनेटर श्री के.धीरज जी ने पुरुषत्व परिपेक्ष
एवम हिंसा के नजरिए पर पुनः विचार पर दो दिनों तक व्याख्यान दिए जिसमें मर्दानगी,समाज,परिवार , लिंग भेद ,तृतीय लिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा कि गई और लोगो को किस प्रकार से जागरूक करना है उसके बारे में जानकारी दी गईं कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह, डॉ निशा गोस्वामी ,डा सुचित्रा शर्मा, डा अश्विनी महाजन ,अरविंद लोखंडे,मुकेश दिल्लीवार,लेखराज साहू ,चंदन हरमुख पायल साहू, एवम समस्त मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र छात्राएं सामिल रहे तथा कार्यक्रम की समाप्ति में डा.अनुपमा अस्थाना द्वारा विद्यार्थीयो को प्रसस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा।

