बड़ी ख़बर

आप जनस्वास्थ्य शिविर एवं सदस्यता अभियान

आप जनस्वास्थ्य शिविर एवं सदस्यता अभियान

 

cg

आम आदमी पार्टी, सतना द्वारा माननीय पंकज सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी के सानिध्य में लगातार जिला सतना की आम जनमानस के मध्य जाकर स्वास्थ्य शिविर डा.संतोष शर्मा जी के सहयोग से लगाया जा रहा है।दिनांक 18/11/2022शुक्रवार के दिन वार्ड क्र.15,हनुमान नगर,नई बस्ती,ओपन जेल के सामने, सतना मे लगाया गया जिसमें क्षेत्र विशेष की जनता के द्वारा अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान उपयोगी स्वास्थ्य सलाह एवं दवाइयों के वितरण के रूप में किया गया।आम जनता द्वारा अरविंद केजरीवाल जी एवं आम आदमी पार्टी की दिल्ली व पंजाब राज्य मे चलायमान मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा हेतु आम आदमी पार्टी को हार्दिक धन्यवाद दिया और बहुतायत क्षेत्रीय निवासियों द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता आप टोपी पहन कर प्राप्त की गई।

इस अवसर क्षेत्र की जनता को मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा को जिला अध्यक्ष(शहर)संजय बंका जी द्वारा बताया गया जिसमें समय और रुपये-पैसे की बचत के साथ बेहतरीन दवाओं साथ अच्छे डाक्टरों द्वारा नि:शुल्क इलाज की क्रोसिन की गोली से लेकर 20-30लाख तक व्यवस्था है।आम आदमी पार्टी ने यही मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा को छोटे-छोटे स्वास्थ्य शिविर के रूप विभिन्न वार्डों मे जिला सतना शहर की आम जनता को समर्पित कर छोटा प्रयास किया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष(ग्रामीण)प्रशांत पाण्डेय, राजीव तिवारी, राजीव लोचन सोनी,एड.संजू वर्मा,जे.पी करोसिया, गुलाब दास दाहिया, रामबख्श यादव,सुरेश जायसवाल, ब्रृजलाल साकेत,श्रीमती गुड़िया डोहर,माला डोहर एवं बहुतायत आप कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही