बड़ी ख़बर

देवउठनी एकादशी पर्व पर दीपोत्सव, महाआरती महोत्सव

सतना |  देवउठनी एकादशी पर्व पर साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था युवा चेतना क्लब द्वारा श्री व्यंकटेश मन्दिर में दीपोत्सव महाआरती महोत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि अयोध्या से पधारे राघवेश वेदांती जी जो रामनिवास वेदांती जी के उत्तराधिकारी है, हरिप्रकाश गोस्वामी,प्रोआर के श्रीवास्तव, वाई एच डेनियल, श्रीमती गीता सिंह, डॉ अमित सिंह, डी सी श्रीवास्तव,उमेश साहनी, डi हेमंत कुमार डेनियल, के आतिथ्य में हुआ ।

cg

प्रथम चरण में रंगोली, फैंसी ड्रेस, थाली सजाओ एवम् माया कराते क्लब के बच्चो का मनमोहक अचंभित कर देने वाला प्रदर्सन शिहान गुड्डू कनोजिया के नेर्तत्व में हुआ।समाज सेवा कार्यों में अपना योगदान हेतु श्री वीरेन्द्र सहाय सक्सेना, कु.नीति डेनियल, हिमांशू सोनी, कराते प्रशिक्षक श्री गुड्डू कन्नौजिया व नेटवाल प्रशिक्षक श्री संदीप टंडन को क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र व मुमेंटो देकर सम्मान किया गया इसी तारतम्य में कराते क्लब, नेटबाल के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे बच्चो कराते से वैष्णवी कुशवाहा,अमित रजक,छाया शिवहरे, तुषार तिवारी, शिवेन्द्र पांडे, रूक्मणी मिश्रा एवम् नेटबॉल ऋतिक नागर,रोबिन सिंह को सम्मानित किया गया । एकादशी पर्व महोत्सव मे प्रतिभागी बच्चों को पुरूस्कार दिया गया l

संस्था की सह संयोजक कु. नीति डेनियल सचिव कु.रंजना सोनी कार्यक्रम सयोंजक प्रशान्तश्रीवास्तव जानकारी दी की इस सर्वधर्म महोत्सव में सह प्रायोजक अंतरराष्ट्रीय स्पिक मैके संस्था के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाओं की भी उपस्थिति रही। जिले के प्रबुधजनो से इस कार्यक्रम में शामिल होकर एक दीप आस्था, शांति,सुख समृद्धि का जलाया संस्था के सोहन वर्मा, वीरेन्द्र सहाय सक्सेना, विनोद जयसवाल,गुड्डू कन्नौजिया,श्रीराम अग्रवाल,अनिल अयान,राजेश खत्री ,राहुल जैन, राज गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल,श्रीमती गीता सिंह,रचनाअवस्थी, श्रीचन्द्र अग्रवाल, संदीप टंडन,देवेंद्र बहादुर सिंह,डोरिश डेनियल, आराधना सोनी , श्रीमती नोरीन डेनियल , श्रीमती आशा गुप्ता,भागवेंद्र, सिंह हिमांशु सोनी,सुधीर टंडन ,संजय सिंह ,अरुणा सिंह,संजय त्रिवेदी, राजेशअग्रवाल,जान्हवी साहू, रूक्मणी मिश्रा,आशी मसीह , आदि उपस्थित रहे ।