बड़ी ख़बर

श्री सांई मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम आरंभ कन्या भोज एवं भण्डारा आज

श्री सांई मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम आरंभ*कन्या भोज एवं भण्डारा आज

cg

सतना । सिंधी कालोनी स्थित श्री सांई धाम मंदिर में सतगुरू सांईनाथ महाराज की कृपा से दो दिवसीय त्रयोदश वार्षिक समारोह आज से श्री ओमबाबा जी के सानिध्य में धुमधाम से मनाया जा रहा है ।
सांईभक्त राजकुमार बजाज ने बताया कि मंदिर में आरंभ के अवसर पर 5 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से श्री सांई पालकी की भब्य शोभायात्रा आरंभ हुई , शोभायात्रा का दुकानदारों एवं सांईभक्तों ने आरती करके जगह-जगह भब्य स्वागत किया गया, शोभायात्रा का सिंधी भ्रमण के पश्चात मंदिर में ही समापन हुआ । वही रात्रि 10 बजे से श्री सांई भजन संध्या में श्रीडी वाले सांईबाबा तेरी बात निराली है, आया हूँ तेरे दर पे सवाली जैसे गीतों ने सभी का मनमोह लिया । कल 6 नवम्बर को प्रातः 9 बजे मनोकामना पूर्ण आरती तथा दोपहर एक बजे से कन्या भोजन एवं आम भण्डारा होगा जिसमे हजारों धर्मप्रेमी प्रसाद ग्रहण करेंगे