अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन का विधायक ने किया लोकार्पण


सतना- जिला अधिवक्ता संघ सतना द्बारा आज कचेहरी परिसर स्थित जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में पुस्तकालय भवन का लोकार्पण विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य जगन्नाथ त्रिपाठी, अखंड प्रताप सिंह , कलेक्टर अनुराग वर्मा , पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता , प्रिज्म सीमेंट के प्रेसिडेंट एम.पी.त्रिपाठी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में किया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव शैलेष पाण्डेय ने किया । कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी, ग्रंथपाल के.के.पयासी, सह सचिव दिलीप आर्य , कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, आशीष विश्वकर्मा, अभय राज सिंह , शैलेंद्र सिंह रघुवंशी सहित वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ता काफी तादाद में मौजूद रहे ।