फर्जी आबकारी उपनिरीक्षक गिरफ्तार
मुंगेली । पांडातराई थाने क्षेत्र में आबकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी खुद को आबकारी उपनिरीक्षक होना बताकर ठगी की थी। आरोपी ने आबकारी उपनिरीक्षक की वर्दी पहन तस्वीरे खिंचाई थी, जिसके चलते पीड़ित उसके झांसे में आ गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जगतारण पिता खेमचंद कोसरिया (20) ग्राम खरहट्टा का रहने वाला है।


आरोपी ने खुद को आबकारी निरीक्षक होना बता ग्राम महली निवासी अक्षय चंद्रा को झांसा दिया। आबकारी विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। 10 हजार रुपए एडवांस ले लिया था, लेकिन नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित को शक हुआ। थाने में शिकायत पर पुलिस ने धारा 170, 420 के तहत एफआईआर दर्ज की।
आरोपी जगतारण को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि आरोपी का आबकारी विभाग से कोई संबध नहीं है और न ही किसी पद पर कार्यरत है। धोखाधड़ी कर पैसा कमाने के फेर में उसने ढाेंग रचा था। आरोपी के कब्जे से आबकारी उपनिरीक्षक की वर्दी बरामद की गई है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।