- गली मोहल्लों के साथ साथ प्रमुख सड़को से कचरा प्रतिदिन उठाना सुनिश्चित करें:
- सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है, तत्काल कार्यवाही के निर्देश:
दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित निरीक्षण के दौरान आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने वार्ड 51 बोरसी और जेल तिराहा सुआ चौक सहित अन्य क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व सफाई दरोगा सुरेश भारती, मनोहर शिंदे व अमला के साथ पहुँचे। उन्होंने वार्ड 51 के तालाब का निरीक्षण कर वार्ड व मोहल्ले गली में पैदल धुमकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने ने कहा शहर में सफाई व्यवस्थाओ को और भी बेहतर करें साथ ही डस्टबिन लगाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी को नही करने दे।आयुक्त ने दुकानदारों को समझाइस देते हुए कहा कि दुकान के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए रखें।गंदगी फैलाने पर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान-आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने कहा कि मकान निर्माण होने के पश्चात इसके मलबे को सड़क के किनारे मकान मालिक द्वारा ऐसे ही खुले में छोड़ दिया जाता है, उन्होंने कहा कि मकान मालिक को मलबा हटवाने को कहे अथवा समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करें और मलबा हटवाए। सड़क किनारे मलबा पड़े होने के कारण आवागमन में बाधा के साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है तथा गंदगी का आलम नजर आता है इसके साथ ही यह नाली को जाम कर देता है जिससे नाली सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान जोरो से चल रहा है शहर की सभी बड़े नाले एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बडी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और साफ सफाई लगातार जारी है।

