बड़ी ख़बर

ग्राम पंचायत सतरी कोटेदार की कलेक्टर से हुई शिकायत

ग्राम पंचायत सतरी कोटेदार की कलेक्टर से हुई शिकायत

cg


जनपद पंचायत रामपुर बघेलान अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सतरी के ग्राम वासी ग्राम पंचायत में संचालित राशन की दुकान के कोटेदार से काफी त्रस्त हैं कोटेदार रूपा साकेत इन 3 महीने किसी भी ग्राम पंचायत वासी को राशन नहीं उपलब्ध कराती ग्रामवासी जब कोटा से अपना राशन लेने पहुंचते हैं तो उन्हें अपशब्द कहकर भगा दिया जाता है अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है कोटेदार रूपा साकेत धमकी देने लगी है कि अगर मैं चाहूं तो तुम लोगों को हरिजन एक्ट में अंदर करवा दूंगी इस बात से परेशानी ग्राम पंचायत के निवासी सरपंच के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां कांग्रेस नेता अजय कुमार सोनी रामपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम शंकर पयासी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा कोटेदार के ऊपर कार्रवाई करने का निवेदन कर इस अवसर पर काफी संख्या में ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित थे तत्पश्चात सभी लोग कोलगांवा थाने पहुंच थाना प्रभारी डीपी सिंह चौहान को मांग पत्र सौंप कोटेदारों रूपा साकेत के द्वारा गांव वासियों को फर्जी मुकदमे मे ना फसाया जाए इस संबंध में जानकारी देकर उन्हें मांग पत्र सौंप निवेदन किए इस अवसर पर आधा सैकड़ा की संख्या ग्राम पंचायत के निवासी मौजूद रहे