बड़ी ख़बर

अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के विकास कॉलोनी में बने एसटीपी टैंक में देखा गया अज्ञात युवक का शव

अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के विकास कॉलोनी में बने एसटीपी टैंक में देखा गया अज्ञात युवक का शव

cg

रीवा:-।जिले से सनसनीखेज मामला आया सामने अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी के विकास कॉलोनी में बने एसटीपी टैंक में युवक की सुबह 6 बजे देखा गया युवक का शव बता दें, कि शव देखे जाने के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी सीमेंट कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर ना ही स्थानीय पुलिस को दी सूचना।
एक तरफ देखा जाए तो कंपनी प्रबंधक की बड़ी लापरवाही उजागर होते दिख रही है, क्योंकि कंपनी परिसर में बनी विकास कॉलोनी जहां पर मजदूर वर्ग के व्यक्ति रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, वही कंपनी प्रबंधक के द्वारा खुले स्थान पर एसटीपी टैंक बना कर खुला छोड़ दिया गया, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना के आसार बन रहे थे, जिसका जीता जागता उदाहरण आप सामने देख सकते हैं, कि किस प्रकार से एसटीपी टैंक में एक अज्ञात युवक का शव देखा गया, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो कंपनी प्रबंधक इस ओर ध्यान दे रहा है, और ना ही स्थानीय क्षेत्र का पुलिस प्रशासन जबकि मौके पर कंपनी परिसर में मौजूद सीआईएसएफ के जवान शव को देखकर वापस उल्टे पांव लौटकर दूर खड़े तमाशा देख रहे हैं।
फिलहाल युवक का शव अभी तक एसटीपी टैंक में ही पड़ा हुआ है, युवक का पता नहीं चल पाया है, अब देखना यह होगा कि आखिरकार कंपनी प्रबंधक कब तक में अपनी सोई नींद से जागेंगा और स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देगा बहरहाल युवक का शव एसटीपी टैंक के बाहर निकालने के बाद ही युवक की पहचान हो पाएंगी।