बड़ी ख़बर

शंकराचार्य कालेज के मुखिया यानी प्रेसिडेंट आई.पी.मिश्रा ने रुद्रांश मिश्रा को घोषित किया नया प्रसीडेंट

भिलाई दुर्ग [दबंग प्रहरी]।  श्री शंकराचार्य कालेज इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी {SSCET)   जो  की श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित है इस सोसायटी के प्रसीडेंट शिक्षाविद श्री बी.पी मिश्रा ने संस्था का  नया  प्रेसिडेंट घोषित रुद्रांश मिश्रा किया  हैं ।   

cg

शंकराचार्य कालेज कैम्पस जुनवानी में हुए बी टेक के  कार्यक्रम में डायरेक्टर पी. बी.देशमुख और संस्था के प्रसीडेंट प्रोफ़ेसर  और उनकी बहु जया मिश्रा के साथ श्री आई पी. मिश्रा के दोनों बेटियां भी उपस्थित थी जहाँ इस बात की घोसणा की गई है । कार्यक्रम में श्री आई.पी. मिश्र ने अपने पोते  रुद्रांश का तिलक कर माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया ।