बड़ी ख़बर

सतना हाफ मैराथन (तृतीय संस्करण) 20 नवंबर को

सतना हाफ मैराथन (तृतीय संस्करण) 20 नवंबर को

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय में वृहत तैयारी बैठक संपन्न

सतना 9 अक्टूबर। आज प्रातः 11:00 बजे नेह निकुंज, सेवा न्यास कार्यालय में न्यास के सक्रिय सदस्यों ने हमारे मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत दद्दा जी एवं माताजी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए दीप प्रज्वलन किया व उन्हें नमन किया ।नर सेवा से ही नारायण सेवा है के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । *सतना हाफ मैराथन: 2022* के संयोजक अजय मिश्रा ने बताया है कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतना हाफ मैराथन का आयोजन 20 नवंबर (रविवार) 2022 को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम धवारी, सतना में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, युवा दौड 10 किलोमीटर एवं अमृत दौड 5 किलोमीटर की होगी ।21 किलोमीटर की महिला एवं पुरुष में दो ग्रुप होंगे। एक 18 से 45 वर्ष तथा दूसरा 45 वर्ष से ऊपर। इसी प्रकार 10 किलोमीटर में भी दो ग्रुप होंगे। एक 12 से 45 वर्ष तथा दूसरा 45 वर्ष से ऊपर। इसी प्रकार 5 किलोमीटर में सभी आयु ग्रुप के खिलाड़ी दौड़ सकेंगे।
आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन के बाद आप इस मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर, इसे गौरवशाली बनायें।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारियाँ एवं पंजीयन फार्म पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वेबसाइट: *www.gpmsevanyas.org* पर 10 अक्टूबर, 2022 प्रात:काल से उपलब्ध रहेंगी।

cg

त्रिस्तरीय दौड़ का आयोजन सफल बनाने के लिए सतना हाफ मैराथन के संयोजक अजय मिश्रा ने आगे बताया है कि सभी आयु वर्ग पुरुष एवं महिला सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले (60) लोगों को चार लाख से अधिक की पुरस्कार राशि, मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।
आज की व्यवस्था संबंधी बैठक में सभी व्यवस्थाओं के प्रमुखों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना एवं सोशल मीडिया का भरपूर प्रयोग करना, खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना।
सतना नगर के प्रबुद्ध जनों की टीम बनाकर सबको व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जायेगा । यह मैराथन मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश की गौरवशाली इतिहास व परंपराओं को जन जन तक लाने के लिये आयोजित हो रही है।गत वर्ष भी देश भर के 14 राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था ।सतना मैराथन का ऋषिकेश में परचा वितरण कर अतिथियों को आमंत्रित किया गया ।
भोजन, आवास, यातायात, प्रचार प्रसार, अतिथि सत्कार, की व्यवस्था प्रमुखों की अलग से बैठक की गई।जिसमें सभी व्यवस्थाओं को सुलभ कराने मैं सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए।

*आज शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर गंगा सस्टेनेबिल्टी मैराथन संपन्न*

ऋषिकेश में एम्स के गेट नंबर 1, से नीलकंठ महादेव तक पचास किलोमीटर, पैंतीस किलोमीटर, इक्कीस किलोमीटर एवं दस किलोमीटर की दौड़ संपन्न हो गई मैराथन में ऑनलाइन के माध्यम से हजारों धावकों ने अपना पंजीयन ऑनलाइन कराया उत्साहित होकर देशभर के धावकों ने हिस्सा लिया।
न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र, केरल के राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानंद सरस्वती, साध्वी भगवती जी, जैन मुनि आचार्य लोकेश एवं उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने झंडा दिखाकर दौड प्रारंभ की व समापन में पुरस्कार वितरण समारोह किया गया । कुल दस लाख तक के पुरस्कार, मैडल व टी-शर्ट सभी खिलाड़ियों को दी गईं।