बड़ी ख़बर

महज फोटो खिचाने तक सीमित वाहन चेकिंग अभियान,नियमो की आहुति दिला रही मझगवां थाना पुलिस

महज फोटो खिचाने तक सीमित वाहन चेकिंग अभियान,नियमो की आहुति दिला रही मझगवां थाना पुलिस

तो क्या पुलिस मुख्यालय और माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का पालन कराने में भी सक्षम नहीं मझगवां थाना पुलिस

cg

मझगवां ।मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जंहा राज्य सरकार गंभीर है, तो वही सड़क नियमो के पालनार्थ माननीय हाईकोर्ट जबलपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना अनिवार्य करने व कानून का पालन कराये जाने अभी हाल में ही आदेश दिए है, उक्त आदेश के पालनार्थ नियमो का पालन कराने जंहा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी अभियान चलाकर नियमो का पालन कराने व बिना हेलमेट मिलने पर जुर्माना कार्यवाही के आदेश पुलिस महकमे को भेजे गए है, उक्त नियम के पालनार्थ ही प्रदेश के कुछ शहरो में पेट्रोल पम्प वाले बिना हेलमेट पहुंचने पर पेट्रोल नहीं देते तो वही कालेजों में बिना हेलमेट बाइक सवार विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, इसी नियम के पालनार्थ ही सतना जिले के अन्य थानों की भांति मझगवां पुलिस भी यदा – कदा चोराहो में खड़े होकर कुछ चलानी कार्यवाही करते हुए नजर आ ही जाती है, लेकिन क्या वजह है की लोगो में इतने आदेशों और कार्यवाहियों के वावजूद भी कोई भय नहीं है, एक बाइक में 2 से लेकर 4 सवार तक बिना हेलमेट थाने के सामने से फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे है, इनमे नियमो के पालनार्थ जागरूकता या फिर कार्यवाही का भय न दिखना स्थानीय पुलिस की कमजोरी को ही प्रदर्शित करते हुए कार्यवाहियों पर सवाल खड़े करता है !

कुछ ऐसा ही नजारा उस वक्त भी देखने को मिला जब आज एक समुदाय विशेस की बाइक रैली में प्रत्येक बाइक में 2 से लेकर 4 तक की संख्या में लोग डी.जे. की धुन में थिरकते नजर आये, करीब आधा सैकड़ा बाइको की उक्त रैली में किसी को भी नियमो की परवाह नहीं दिखी, अब सवाल यह है की यहाँ नियमो का पालन कराने व यदा – कदा फोटो वायरल करवा सजग प्रहरी की भूमिका वाली पुलिस आखिर कहाँ थी ???…
यहाँ यदि कोई दुर्घटना घटित होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता, लापरवाह रैली में शामिल नौजवान या पुलिस प्रशासन ??..

सवाल लाजमी है, तो वही देखना यह भी होगा कि उक्त मामले में अब सतना पुलिस अधीक्षक का क्या रुख होगा, क्या कप्तान अपनी पुलिस से नियमो का पालन करवा सकेंगे या फिर अन्य आदेशों व नियमो कि तरह ही यह नियम भी महज फाइली साबित होगा ???…