बड़ी ख़बर

यहाँ कुवारे करते है ज्योति कलश का विसर्जन

बालोद [दबंग प्रहरी]। बालोद की गंगा मैया मंदिर के ज्योति कलश को शीतला तालाब ले जाकर 60 कुंवारों ने किया विसर्जित क्स्रने की परंपरा कायम है जिसके तहत शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को गंगा मैया मंदिर झलमला का जोत जंवारा, ज्योति कलश का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले पारंपरिक रस्मे निभाने, पूजा पाठ, माता सेवा का दौर चला। जिसके बाद 60 कुंवारे सेवकों ने मां गंगा मैया मंदिर के गर्भगृह में रखे जंवारा कलश को सिर पर उठाकर शीतला तालाब पहुंचे। जहां शीतला माता की पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किया गया।

cg

इस दौरान एनएच 930 बालोद-झलमला मुख्य मार्ग में भक्तों की भीड़ की वजह से 30 मिनट तक जाम की स्थिति बनी। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी व यातायात विभाग के जवान तैनात रहे। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार नवरात्र के अंतिम दिन बालोद शहर सहित 40 से ज्यादा गांव के भक्त पहुंचे थे।