अहिरगांव विघालय मे युवा मोर्चा का स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ संपन्न


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक विक्रम सिंह जी विक्की भैया
रामपुर बाघेलान – महापर्व 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पखवाड़े के अवसर पर क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह जी भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी जी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया गया मंन्चासीन अतिथियों व्दारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर धूप दीप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह जी रहे
मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने अपने उद्बबोधन मे महापुरुषों को नमन् करते हुए कहा की आमजनमानस को मूलभूत सुविधाए मुहैया कराना एवं क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरी पहली प्रथमिकता है विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि विघाधर तिवारी एडवोकेट विजय नारायण त्रिपाठी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बघेल इस कार्यक्रम के कर्ता धर्ता भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष तथा नवनीयुक्त सरपंच पुत्र आशीष प्रताप सिंह मोनु रहे वही अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने की कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश प्रताप सिंह मास्टर साहब ने किया
अमरपाटन बीएमओ सूरज ठकुरिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग से डा अमित अग्रवाल डा ज्योतिप्रकाश शुक्ला
डा ममता सिंह विवेक तिवारी प्रभा सिंह सविता कोल कोदूलाल कोल ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी जिम्मेदारी निभाई इस दौरान मुख्य रूप से रमेश पाण्डेय दयाराम दहायत संजय द्विवेदी जी राजकृष्ण अग्निहोत्री संजय मिश्रा जी शिवम पाण्डेय अनीश सेन रामदत्त दाहिया शुभम सिंह सोनू बालेंद सिंह संतोष कुशवाहा शिवमोहन सिंह लाला सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!