बड़ी ख़बर

असली प्रतिभा गाँव में ही है बस उसे उजागर करने की ज़रूरत है-डॉ. रश्मि सिंह

असली प्रतिभा गाँव में ही है बस उसे उजागर करने की ज़रूरत है-डॉ. रश्मि सिंह
नागौद उँचेहरा अटरा में शंखनाद रंगोत्सव के समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती डॉ रश्मि सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी) , कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्म श्री बाबूलाल दहिया जी ,विशिष्ट अतिथि श्री सी. एम . सिंह, श्री समर सिंह बघेल, अटरा सरपंच श्रीमती सुषमा सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
शंखनाद फाउंडेशन फॉर सोशल एंड कल्चर सोसायटी सतना द्वारा ग्राम पोस्ट अटरा में रंगोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।डॉ रश्मि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारने तथा व्यक्तित्व विकास करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, भजन ,नुक्कड़ तथा हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखित नाटक राम सिंह की ट्रेनिंग की प्रस्तुति की गई।क्योंकि असली प्रतिभा गाँव में ही है बस उसे उजागर करने की ज़रूरत है।डॉ रश्मि सिंह द्वारा प्रस्तुति पत्र भेट् कर उत्साहवर्धन किया।जिसमें सुधीर विश्वकर्मा, अंकित सोनी, रंजीत विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा ,कपिल विश्वकर्मा आकाश सिंह तथा पीयूष शुक्ला ने मंच पर अभिनय किया। गरबा एवं डांडिया में रूबी, शिवांगी शैली ,पिंकी एवं अन्य लड़कियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष विकास सोनी ने किया। संस्था के मार्गदर्शक श्री जगदीश प्रसाद सोनी जी, स्वतंत्र पत्रकार सुरेश दहिया जी ,पंकज सिंह, एस .के. सोनी ,प्रदीप सिंह , नीरज सेन एवं संरक्षक शंकरदीन सिंह, एवं संस्था सचिव विनीत जयसवाल तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

cg