*21 नवंबर की दिल्ली रैली में जायेगे सतना से सैकड़ो दवा प्रतिनिधि*
आज 2 ओकटुबर को अमृत वाटिका में एमपीएमएसआरयू की जनरल बॉडी मीटिंग सम्पन हुई।
इकाई उपाध्यक्ष कॉमरेड राकेश सिंह परिहार ने बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए सभी सदस्यों से आह्वान किया है की आगामी 20 नवंबर 2022 को दिल्ली में होने जा रहे ड्रग कंवेंशसन एवं 21 नवंबर की रैली को सफल बनाया जाय।
इकाई सचिव कॉमरेड जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी दिल्ली रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सेदारी करें, क्योंकि जिस तरह से केंद्र सरकार की दवा नीति दवा मालिको को पक्छ में बनाई जा रही है उससे देश की गरीब एवं आम जनता दवा की कीमतों में ही रही बेतहाशा वृद्धि से त्राहिमाम कर रही है,वही दवा कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही है।
कॉमरेड जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि केंद्र की सरकार ने दवा प्रतिनिधियों के लिए बना कानून सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज एक्ट 1976 के तहत उनके काम को वैधानिक कार्य की नियमावली के तहत दवा कंपनियां दवा प्रतिनिधियों की नौकरियों को सुरक्षित एवं सुनिश्चित करना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आगामी दिल्ली रैली केंद्र सरकार को मजबूर करेंगी की सेल्स प्रमोशन के कार्य को सुरक्षित करने का काम केंद्र की सरकार का है।
प्रदेश सचिव कॉमरेड वीरेंद्र सिंह रावल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र एवं राज्य की सरकारें श्रम कानूनों को खत्म करने की साजिश रच रही है,उससे दवा प्रतिनिधियों की नौकरियों में खतरा मंडरा रहा है,जिसके खिलाफ देश के लाखों दवा प्रतिनिधि लामबंद होकर करारा जवाब देंगी।
आज की मीटिंग में प्रमुखरूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड अर्जुन तिवारी,इकाई अध्यक्ष आनंद पांडे,आनंद सिंह,प्रशांत केसरवानी, परिवेश खरे,अंचल सिंह,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव,जितेंद्र पांडे, धर्मेंद्र पांडे, मनोज गौतम,विकाश त्रिपाठी, विवेक यादव उपस्थित रहे।

