बड़ी ख़बर

*स्कूल की खिड़की तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम*

*स्कूल की खिड़की तोड़कर चोरों ने वारदात को दिया अंजाम*

cg

_पोंडी उपथाना क्षेत्र के समीपी गांव का मामला_

सतना जिले के उचेहरा विकासखंड क्षेत्र में नही रुका रहा चोरी का सिलसिला लगीतर चोर क्षेत्र के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। विगत दो दिन पहले इचौल की स्कूल में दीवाल खोदकर चोरी की वारदात का मामला शांत भी नही हुआ था की नागौद थाना व उपथाना पोंडी के समीपी नन्दहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने कार्यालय कक्ष की खिड़की तोड़कर कक्ष में घुसे और पंखे दो खिड़की,4 नग दरी, सहित शौचालय के दो दरवाजे खोद कर ले गए वहीं बोरिंग में और दीवाल में फिटिंग की तार को भी उखाड़ कर ले गए इसके अलावा कार्यालय में रखी लकड़ियों को कुर्सियां तोड़ अलमारियों के ताले तोड़कर विद्यालय रिकॉर्ड के अहम दस्तावेजों को छिन्न-भिन्न कर गए। प्रधानाचार्य मोहम्द हनीफ द्वारा पोंडी उपथाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है।