रीवा। निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुये नगर पालिक निगम रीवा द्वारा गणपति विर्सजन हेतु अस्थाई विर्सजन कुण्ड का निर्माण किया गया है। सिरमौर चौराहा में बनाये गये विर्सजन कुण्ड में वार्ड क्र. 07, 12, 16 एवं 17 के निवासी अपनी प्रतिमा का विर्सजन इस कुण्ड में कर सकते है। सॉई मंदिर के सामने बनाये गये विर्सजन कुण्ड में वार्ड क्र. 18, 19 एवं 20 के निवासी अपनी प्रतिमा का विर्सजन इस कुण्ड में कर सकते है। समान तिराहा में बनाये गये विर्सजन कुण्ड में वार्ड क्र. 13, 14, 15, 25, 26 के निवासी अपनी प्रतिमा का विर्सजन इस कुण्ड में कर सकते है। उक्त के अलावा भी यदि कोई आमजन अपनी गणपति प्रतिमा विर्सजन करना चाहते है तो सुविधा अनुसार नजदीकी कुण्ड में विर्सजन कर सकते है। चलित विर्सजन कुण्डो में गंगाजल उक्त जल का प्रयोग किया गया है। चलित विर्सजन कुण्डों में विर्सजन हेतु उपयंत्री श्री श्यामसुन्दर मिश्रा मो. 9425846304, उपयंत्री श्री अम्बरीश सिंह मो. 9424375651 एवं उपयंत्री श्री सुनील मिश्रा मो. 9131334329 से सम्पर्क किया जा सकता है।

