रीवा। निगमायुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री श्री एसके चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान नगर के समस्त वार्डाे में सफाई कराई जा रही है वर्षा ऋतु के देखते हुये प्रमुख रूप से शहर के नाले/नालियो की सफाई कराई जा रही है तथा जहॉ पर जल भरॉव की स्थिति निर्मित हो सकती है वहॉ जेसीबी द्वारा खुदाई कराकर कच्ची नालियॉ बनाई जा रही है। वार्ड 45 कुठुलिया चौराहा के आस पास नालियो की सफाई एवं वैसा रोड की नालियो की सफाई कराई गई। वार्ड 4 चोरहटा स्लम बस्ती में नालियो की सफाई, वार्ड 19 बडी पुल के बगल की जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई गई। वार्ड 11 सिटी केवल एरिया में खाली प्लाट एरिया में सफाई कराई गई। वार्ड 4 शांति बिहार कालोनी में नालियो की सफाई कराई गई। वार्ड 4 खैरा पुरानी बस्ती में नालियो की सफाई कराई गई, एवं बड़ा नाला की सफाई कराई गई, खैरा पुरानी बस्ती में नाला गैंग द्वारा सफाई कराई जा रही है, वार्ड 24 बाबा घाट, पचमठा घाट की सफाई कराई जा रही है, वार्ड 28 नाला गैंग द्वारा नालियो के साथ नालो की सफाई कराई गई। वार्ड 17 छोटी दरगाह पार्किंग की सफाई कराई गई। वार्ड 20 सब्जी मंडी में नालियो की सफाई कराई गईं। वार्ड 19 यूको पार्क के अंदर की सफाई कराई गई, वार्ड 12 दैनिक जागरण प्रेस के आस पास के पास नालियो की सफाई कराई गई। वार्ड 15 जलधारा बोरबेल के पास नालियो की सफाई के साथ कचरा उठाव कराया गया। वार्ड 8 नालियो की सफाई कराई गई। वार्ड 11 शिवा पार्क वाले एरिया में सफाई, वार्ड 13 नेहरू नगर में अरूण मार्ग के नाले की सफाई कराई गई।

