चंदई गांव में दबंगों की चल रही दबंगई


किसान संतोष कुशवाहा की फसलों को किया बर्बाद
सतना। जैतवारा के ग्राम पंचायत चंदई में किसान संतोष कुशवाहा की खड़ी धान की फसलों को 23/08 की रात्रि को चुनकावन व उनके पुत्र अनिल कुमार कुशवाहा जो कि रेलवे विभाग में जबलपुर में पदस्थ है वह 23/08 की रात्रि को घर वापस आए और षडयंत्र पूर्वक अपने चाचा का नंदकिशोर का ट्रैक्टर ले जाकर संतोष कुशवाहा कि 2 माह पूर्व धान की फसल बोई हुई फसल को ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया जिसकी सूचना
30/08 को जैतवारा थाने को दिया गया लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई संतोष कुशवाहा कि जो कि स्वयं की आराजी है जिसको मझगवां एसडीएम ने भी लिखित तौर पर दे दिया है कि फरियादी संतोष कुशवाहा की जमीन है उसके बाद भी दबंगों द्वारा संतोष कुशवाहा और उनके परिवार को आए दिन डराया और धमकाया जाता रहा है उसके बाद सतना एसपी ऑफिस में भी लिखित तौर पर सूचना देने के बावजूद भी आज तक उस पर कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही।