*मूसलाधार बारिश के चलते केदार प्रसाद शुक्ला की लाखों की गृहस्थी हुई नष्ट*


*दीवार गिरने से हुआ आर्थिक नुकसान*
सतना 29 अगस्त धवारी गली नंबर 2 वार्ड क्रमांक तैतीस निवासी केदार प्रसाद शुक्ला पिता लल्ला प्रसाद शुक्ला निवासी जो कि विगत 100 वर्षों पुराने खपरैल कच्चे मकान में रह रहा था लेकिन कल रात की बारिश के कारण एक दीवार गिरने से पूरा मकान खपरैल सहित धराशाई हो गया ध्वस्त हो गया नगर पालिक निगम के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन आज सुबह उनके निज निवास पहुंचे व व्यक्तिगत तौर व शासन-प्रशासन नगर निगम से जो भी संभव मदद हो सकेगी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गृहस्ती का पूरा सामान नष्ट हो गया अनाज खाने पीने का सामान जरूरत का सामान सब कुछ नष्ट हो गया है।
केदार शुक्ला ने कहा कि मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता हूं। बड़ी तिरपाल, पक्की दीवाल, टीना की व्यवस्था बन जाती तो मुझ पर बड़ी कृपा होती बनाने के लिए
भाजपा नगर मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने हल्का पटवारी उमेश सिंह को सूचित किया जो कि आज सुबह पंचनामा तैयार कर भौतिक सत्यापन किया आर्थिक नुकसानी का आकलन भी किया।
केदार प्रसाद शुक्ला ने त्वरित आर्थिक मदद सहायता प्रदान करने श्रीमान कलेक्टर महोदय से मांग की है।