लायंस का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
विगत दिवस अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब सतना का पद ग्रहण समारोह कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा आई ए एस के मुख्य आतिथ्य व शपथ अधिकारी एम जे एफ लायन सुधीर जैन वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
लायंस पी आर ओ लायन सुनील जायसवाल के अनुसार सभा का आरंभ ध्वज वंदन से हुआ । सचिव प्रतिवेदन का वाचन सचिव लायन शम्भू चरण दुबे कीओर से सचिव गतिविधि लायन रमेश मिश्र ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष हेमंत डेनियल व सचिव शम्भू चरण दुबे द्वारा कलेक्टर श्री वर्मा का सम्मान शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के सेवा कार्यों की खुले कंठ से सराहना की ।लायंस वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन ने अध्यक्ष हेमंत डेनियल के नेतृत्व में उनकी टीम सचिव शम्भू चरण दुबे कोषाध्यक्ष डॉ इरफान अहमद पी आर ओ लायन सुनील जायसवाल उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा विनोद गेलानी रंजना गौतम राजेश केशरवानी बसंत शर्मा व रचना अवस्थी सहित पूरे संचालक मंडल को शपथ दिलाई । इस अवसर पर नवनिर्वाचित वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुधीर जैन का सम्मान लायंस क्लब सतना यूथ हॉस्टल्स जैन समाज रोटरी क्लब सेंट्रल इंडिया फिलाटेलिक सोसाइटी स्पिक मैके सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया । प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शाह का सम्मान किया गया ।आभार प्रदर्शन लायन विपिन आर त्रिपाठी ने व संचालन लायन रंजना गौतम व लायन विनोद जायसवाल ने किया । उक्त शपथ समारोह मे नये सदस्य भागवत गुप्ता गौरव डॉ जे एन पांडे गुप्ता सौरभ गुप्ता शिवेश प्रताप सिंह विक्रम चौधरी रामनारायण त्रिपाठी अमित राही गोस्वामी वीरेंद्र गुप्ता आदि सददयों को शपथ दिलाई गई ।लायन एस एच् खान आर के श्रीवास्तव अखिलेश गुप्ता मनोज वलेज विपिन चौरासिया गिरधारी वाधवानी रीजन चेयरमैन राकेश मिश्रा जोन चेयरमैन रामावतार त्रिपाठी गीता सिंह रश्मि जैन रुचि शुक्ला नीरज गुप्ता मनोज गुप्ता विवेक टेकवानी चितेश ठक्कर डॉ एम एस तोमर डॉ संजय शुक्ला व राजकुमार तेजवानी आदि सददयों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

