रीवा। शहर मे टैम्पो टैक्सी स्टैण्ड वसूली निविदाकार एवं सिरमौर चौराहा फलाई ओवर के नीचे पार्किंग शुल्क वसूली के निविदाकारों के द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर कड़ा रूख करते हुये मान्नीय महापौर श्री अजय मिश्रा (बाबा) द्वारा टैम्पो टैक्सी स्टैण्ड के अध्यक्ष श्री अजय पाठक, दोनो संविदाकार, प्रभारी सदस्य लोक निर्माण श्री धनेन्द्र सिंह बघेल की उपस्थिति में निगम कार्यालय में बैठक लेते हुये अनुबंध की प्रावधानों के अनुरूप पार्किंग वसूली कार्य करने के सख्त निर्देश दिये। सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के नीचे आटो रिक्शा पार्किंग में हो रही अवैध वसूली के संबंध में नगर पालिक निगम रीवा के महापौर मान्नीय श्री अजय मिश्रा (बाबा) ने ठेकेदारों की बैठक ली और बैठक में हो रही अवैध वसूली के संबंध में जानकारी मॉगी तथा तुरंत बैठक से ही पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने पहुचंे जहॉ पर अतिक्रमण को भी हटवाया गया। महपौर जी ने कहा कि अवैध रूप से जो वसूली करेगा उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जावेगी एवं वसूली कर रहे कर्मचारियों को अपने डेªस व आईडी कार्ड के साथ वसूली करने के लिये हिदायत दी गई। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री राजेश सिंह, श्री एचके त्रिपाठी, निगम सचिव श्री एमएस सिद्दीकी, राजस्व निरीक्षक श्री रावेन्द्र सिंह मौजूद रहें।

