हमें हमेशा माता पिता की भरपूर सेवा करना चाहिए माता पिता की कृपा से ही सब कुशल मंगल से जीवन जी सकते हैं-अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट
14 फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलबामा में शहीद हुए 40 जबानों की वरसी मनाई गई । इस अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बल्लबगढ़ के सिटी पार्क (कल्पना पार्क) में जबानों के फोटो पर फूलमाला चढ़ाकर श्रधांजलि दी । कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ड्रॉ एम पी सिंह ने रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ड्रॉ एम पी सिंह ने कहा है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दो बरस बीत चुके हैं लेकिन पुलवामा हमले के जख्म आज भी ताजा हैं। 14 फरवरी के दिन पूरे हिन्दुस्तान के लिए काला दिन है। क्योकि आज के दिन हमारे देश के 40 जवान शहीद हुए है जिसको कभी भी नही भुलाया जा सकता ।
ट्रस्ट के सभी पदािकारियों नेपुलवामा के आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सेना के अमर वीर जवानों की शहादत को सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी |इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश कुमार ने बताया कि इस दिन को मातृ दिवस के रूप में मना कर इक प्रेरणा ले सकते हैं
माँ सिर्फ एक शब्द नहीं एक दुनिया है। बच्चे के जन्म से पहले ही माँ के ह्रदय में मातृत्व हिलोरे लेने लगता है। इस दुनिया में सभी आपको आपके चेहरे से पहचाहते हैं। लेकिन एक माँ ही है जो हमको तब से प्यार करती है जब हमें यह चेहरा भी नहीं मिला था। माँ अपनी खुशियों का गला घोटकर अपने बच्चे को सारी खुशियां देती है। अपना समय खपाकर अपने बच्चे को बड़ा करती है। बच्चा चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाये, माँ के लिए हमेशा वह एक बच्चा ही रहता है। वह उसकी चिंता तब भी उतनी ही करती है जितनी बचपन में करती थी।
इस मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय महासचिव महेश शर्मा, राष्टीय उपाध्यक्ष लखन रावत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंटी कोहली , कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, राष्ट्रीय सचिव चन्द्रभान शर्मा,राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , ट्रस्टी विमलेश देवी , प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, राजन कुमार, शशी चंद्र व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

