बड़ी ख़बर

फल मंडी, पड़ाव व विद्या सदन स्कूल का महापौर ने किया निरीक्षण*

*👍फल मंडी, पड़ाव व विद्या सदन स्कूल का महापौर ने किया निरीक्षण*
*सतना। स्मॉर्ट सिटी द्वारा सिविल लाइन में निर्माणाधीन फल मंडी का महापौर योगेश ताम्रकार ने कमिश्नर राजेश शाही के साथ किया निरीक्षण, मंडी को सुव्यवस्थित एवं बंद पड़ी दीनदयाल रसोई को शीघ्र प्रारंभ करने अधिकारियों को दिए निर्देश, नगर पालिक निगम द्वारा संचालित शासकीय पड़ाव स्कूल व विद्या सदन स्कूल भी पहुंचे महापौर, शासकीय पड़ाव स्कूल के जर्जर शाला भवन को उपयुक्त बनाने 2 दिवस के अंदर तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने अधिकारियों को किया निर्देशित, विद्या सदन स्कूल में मिला अमानक स्तर का मध्यान्ह भोजन, शैक्षणिक स्तर पर सुधार लाने दिए निर्देश।*

cg