बड़ी ख़बर

संयुक्त बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जी आवास श्यामा हील, भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित की गई

आज दिनांक 23-8-2022 को अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्य प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों (DRO) की एक संयुक्त बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जी आवास श्यामा हील, भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी, प्रदेश निर्वाचन अधिकारी आदरणीय डॉ० रामा चन्द्र खूंटिया जी (पूर्व सांसद), प्रदेश सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण त्यागी जी, श्री चक्रवर्ती शर्मा जी एवं श्री क्रांति शुक्ला जी के साथ मैं अमजद हसन जिला निर्वाचन अधिकारी (संगठन) जबलपुर भाग लिया।

cg

इस बैठक में जिला में संगठन को मजबूत करने, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, प्रदेश प्रतिनिधि एवं शहर अध्यक्ष को सर्वसम्मति से नियुक्त करने के लिए जिले में पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए नामो पर विस्तृत चर्चा हुई और अपने विचार एवं सुझाव रखे जिस्से संगठन मजबूत हो सके और वास्तविक कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ उन्हें प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।