बड़ी ख़बर

CCTV फुटेज में तमंचा ताने दिखे केनरा बैंक के लुटेरे, आईजी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

आईजी सतीश गणेश ने बताया

कि पांच टीमें घटना का पर्दाफाश करने के लिए गठित कर दी गई हैं. बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकलवा दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. अपराधियों की तस्वीरें मिल गयी हैं.

आगरा। ताजनगरी आगरा में केनरा बैंक में 7 लाख की लूट करने वाले तीनों अपराधी कैमरे में कैद हो गए.  बैंक का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं उसमें अपराधी तमंचा ताने नजर आ रहे हैं.  इसके बाद सात लाख की लूट कर दी गई. दिनदहाड़े केनरा बैंक में गोलियां चलाकर की गई 7 लूट से दहशत का माहौल है. लूट की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी, आईजी, एसएसपी पहुंच गए थे. आईजी सतीश गणेश ने न्यूज़ 18 को बताया कि पांच टीमें घटना का पर्दाफाश करने के लिए गठित कर दी गई हैं. बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकलवा दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. अपराधियों की तस्वीरें मिल गयी हैं.

cg

आईजी ने बताया कि काले रंग की बाइक का इस्तेमाल इस लूट की घटना में किया गया था. एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा था, जबकि दो बदमाश बैंक के अंदर घुस गए. इसके बाद हथियारों के बल पर 7 लाख रुपए लूट लिए. इरादत नगर क्षेत्र के खेरिया में हुई लूट वारदात के बाद राजस्थान के धौलपुर के पुलिस अधिकारियों से आगरा के पुलिस अधिकारियों ने संपर्क किया है. पुलिस को आशंका है कि धौलपुर के किसी गैंग ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है. आईजी सतीश गणेश का कहना है कि काले रंग की बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का दावा है जल्द इस मामले पर्दाफाश कर लिया जायेगा.

दो माह में दूसरी बार हुई बैंक लूट की वारदात

आगरा में ठीक 2 माह के अंदर दो  बैंकों  में लूट हुई. 15 दिसंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती की वारदात हुई थी. जिसमें 57 लाख रुपए लेकर डकैत फरार हो गए थे. इस घटना के बाद में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 50 लाख से अधिक की रकम बरामद कर ली थी. अभियुक्तों को जेल भी भेजा गया था. ठीक 2 माह बाद अब 15 फरवरी को केनरा बैंक में सनसनीखेज लूट से जाहिर हो गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक अपराधियों के निशाने पर हैं. केनरा बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.