कुशाल तिवारी वा खिलाड़ी भाई के नेतुव में भव्य विशाल तिरंगा रैली
दुर्ग।आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा रैली के तहत दुर्ग शहर सिकोलाभाठा में तिरंगा बाइक रैली यात्रा का शुभारंभ “(प्रेम नगर) चौक वार्ड क्र. 14 सिकोला भांटा में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं भारत माता की आरती कुशल तिवारी खिलाडी भाई की तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर तिरंगा बाइक रैली सिकोला भाटा पटरी पार से ग्रीन चौंक, पटेल चौंक , राजेंद्रपार्क होते हुए ग्रीन चौंक से जेवरा सिरसा,होते हुए यात्रा निकाली गई जिसमें हमारे बाइक रैली ग्रुप के सभी भाईयो उपाथित थे ।
बाइक रैली ग्रुप दुर्ग छत्तीसगढ़
*जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित कुशाल तिवारी , कुलेश्वर यादव (खिलाड़ी भाई), नीरज यादव कमलेश,यादव,राजा साहू विवेक कश्यप, ईश्वर पटेल, भेवेन्द्र देशमुख, दामन,रोशन, सोमनाथ ,राकेश, राकेश,सुमित,गोविंद, गोलू, सुनील,खुपेन, दाऊ, ढाल सिंह, भावेश, पंकज,संदीप,एकांत, इत्यादि उपस्थित थे।
