मेदनीपुर पंचायत का जांच प्रतिवेदन दबाकर बैठे हैं जिला पंचायत के अधिकारी

मामले में सही कार्रवाई हुई तो नप जायेगा सचिव लक्ष्मी नारायण व रोजगार सहायक
अपात्रों को दिया गया था पीएम आवास योजना का लाभ

सतना। पीएम आवास येाजना में फर्जी व्यक्ति को पात्र बनाये जाने के बाद 20 जुलाई को जिला पंचायत सतना में अवधेश सिंह को जांच प्रतिवेदन सौंपा गया ेलेकिन अवधेश सिंह के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सूत्रों की मानें तो शातिर मेदनीपुर सचिव लक्ष्मी नारायण द्वारा नेतागीरी करवा का जांच की आंच से बचने की पूरी तैयारी चल रही है। अगर इस मामले में सही कार्रवाई नही हुई तो शिकायत कर्ता पीएम भोपाल के पास उक्त मामले की शिकायत करेेगें। जनपद पंचायत सोहावल के बेलगाम अधिकारियों के भ्रष्टाचार अजब-गजब हैं। पीएम आवास योजना के नाम पर अधिकारियों द्वारा अपात्रों को लाभ देकर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। विगत कुछ महीने पूर्व जनपद पंचायत सोहावल अन्तर्गत आने वाली मेदनीपुर पंचायत में पदस्थ पीसीओ अशोक द्विवेदी, वीसी जायसवाल और सचिव लक्ष्मी नारायण द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से अशोक प्रजापति और शिद्धगोपाल द्विवेदी को पीएम आवास स्वीकृत किया गया था। जिसके संबंध मेदनीपुर निवासी सुदामा प्रजापति द्वारा सोहावल जनपद में शिकायत की गई थी। 17 जुलाई 2022 को जनपद सोहावल से रमेश शुक्ला पीसीओ और प्रेमलाल जांच करने मेदनीपुर पहुंचे।
पूर्व में इन्हीं हितग्राहिओ किया गया था अपात्र
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पीसीओ द्वारा अशोक प्रजापति और सिद्धगोपाल द्विवेदी पीमए आवास योजना के तहत अपात्र किया गया था। लेकिन पीसीओ अशोक द्विवेदी के कारनामें के चलते अपात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना स्वीकृति कर दी गई जिसकी दो किस्तें जारी भी हो चुकी हैं।