लाठी डंडे लेकर असामाजिक तत्व पार्किंग के नाम पर कर रहे उगाही, न्याय अध्यक्ष अरवेन्द्र अग्रवाल नियमों का कर रहे उल्लंघन-*
*लाठी डंडे लेकर असामाजिक तत्व पार्किंग के नाम पर कर रहे उगाही, न्याय अध्यक्ष अरवेन्द्र अग्रवाल नियमों का कर रहे उल्लंघन-*

!! *जटाशंकर धाम में भक्तों की श्रद्धा के साथ हो रहा खिलवाड़, न्यास अध्यक्ष चहेतों को दर्शन कराने तोड़ रहे है मंदिर के नियम,बलदेव तिवारी सेवादार पैसे लेकर कराता है VIP दर्शन—*!!

छतरपुर। सावन माह में हजारों किलोमीटर दूर से जटाशंकर धाम दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओ के साथ न्यास अध्यक्ष न्यास श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अध्यक्ष अपने चहेतों को मंदिरों में पट बंद होने के बावजूद दर्शन करा रहे हैं और गरीब श्रद्धालुओ को पट बंद होने के बाद दरवाजे पर रोका जा रहा है।
*क्या है पूरा मामला—*
रविवार को जटाशंकर धाम में लाखों की तादाद में कावड़ यात्री पहुंच रहे हैं जहां उनकी कार टैक्टर मैजिक दो वीलर से मनमाने दाम, हाथों से लिखी पर्ची के माध्यम से पार्किंग के नाम पर वसूले जा रहे है। पार्किंग गुंडे और असामाजिक व्यक्ति बिना ड्रेस, आईडी और पुलिस वेरिफिकेशन चला रहे हैं, लाखों की वसूली करने के बाद भी नहीं है आगजनी आदि यंत्र एवं संसाधनों की व्यवस्था। पार्किंग में वाहनों को असुरक्षित रूप से खड़ा करवा कर हाथ से लिखी पर्ची के माध्यम से उगाही न्यास अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल करा रहे हैं। वही जटाशंकर धाम में आरती के दौरान रात 9:00 बजे पट बंद हो जाते हैं जहां किसी भी वीआईपी तक आ जाना वर्जित होता है मगर अग्रवाल अध्यक्ष ने आज अपने जातिवाद के कारण अपने चहेतों को मंदिर में पट बंद होने के बावजूद प्रवेश करा रहे हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किसी श्रद्धाल ने इस वीडियो को मीडिया तक पहुंचाया है जिसमें स्वतंत्रता संग्रामी का चोला ओढ़कर अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने अपने सहयोगी बलदेव तिवारी मंदिर सेवादार के साथ मंदिर में पट बंद होने के बाद रात 9:30 बजे प्रवेश किया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुजारी ने पैसे भी लिए और हजारों की तादाद में खड़े लोगों को दरवाजे के बाहर खड़ा कर दिया और पट बंद होने की बात कही तक श्रद्धालुओं ने पुजारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तो वही पार्किंग स्थल पर पेयजल, सुलभ कंपलेक्स, पार्किंग पर लुगाई करने वाले व्यक्तियों की आइडेंटी कार्ड, पुलिस वेरिफिकेशन, कंप्यूटर सिलिप आदि साधनों की व्यवस्था होनी चाहिए।।
इस संबंध में *एसडीएम राहुल सिलाडिया* ने बताया कि पार्किंग संबंधी शिकायतें पर जल्द एक्शन लिया जाएगा तो वही लाखों की वसूली होने के बाद भी नहीं है फायर विक्रेट अग्नि सामग यंत्र जैसे आदित्य साधन मंदिर परिसर में वही न्यास अध्यक्ष के नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं तो विधि सम्मत जांच कराई जाएगी ।
जन Tv National News
विनोद मिश्रा-9584667429