कपड़ो के लगे जिद्दी दाग को निकालने का सबसे आसान तरीका
कपड़ों पर चाय का दाग लगना आम बात है. हालांकि, कई बार नई ड्रेस पर चाय गिर जाने से दाग रिमूव करना काफी चैलेंजिंग टास्क बन जाता है. ऐसे में कुछ नेचुरल नुस्खे आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. जी हां नींबू, सिरके और आलू का इस्तेमाल कर आप कपड़ों पर लगे मुश्किल से मुश्किल चाय के दाग को भी आसानी से रिमूव कर सकते हैं.

Tea stain removal tips: चाय का सेवन करना ज्यादातर लोगों के डेली रूटीन का अहम हिस्सा होता है. कई लोगों के दिन की शुरूआत ही चाय की चुस्की के साथ होती है. हालांकि, चाय पीते समय अक्सर चाय कपड़ों पर गिर जाती है और कपड़ों पर चाय के जिद्दी दाग भी पड़ जाते हैं. जिन्हें रिमूव करना लोगों के लिए टेढ़ी खीर बन जाता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों की मदद से कपड़ों पर लगे चाय के दाग को मिनटों में छुड़ाया जा सकता है.
कई बार चाय गिरने से आपकी मंहगी से मंहगी ड्रेस भी खराब हो जाती है. ऐसे में कपड़े धोने के आम तरीकों से चाय का दाग रिमूव करना नामुमकिन हो जाता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कपड़ों से चाय के दाग हटाने के कुछ आसान तरीके, जिनकी मदद से आप कपड़ों को चुटकियों में चमका सकते हैं.
ऐसे छुड़ाएं चाय के दाग

नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू को कपड़े साफ करने का बेस्ट ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. नींबू की मदद से आप कपड़ों पर लगे चाय के दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के टुकड़े से चाय के दाग को हल्का- हल्का रब करें. कुछ देर तक रगड़ने के बाद कपड़े को धोकर सुखा लें. आप देखेंगे कि चाय का दाग तुरंत गायब हो जाएगा.
सिरका होगा मददगार
एसिडिक नेचर से भरपूर सफेद सिरका कपड़ों के लिए बेस्ट क्लींजर साबित हो सकता है. इसके लिए 1 बाल्टी पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाकर कपड़े को इसमें भिगो दें. फिर 20-25 मिनट बाद कपड़े को आम तरीके से धोकर सुखा लें. इससे कपड़ों पर लगा चाय का दाग आसानी से साफ हो जाएगा और आपका कपड़ा बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा.
आलू से करें साफ
कपड़ों पर लगा चाय का निशान साफ करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आलू को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें.