- आज 15 आवारा पशुओं को सड़कों से पकडे गए,रोका छेका अभियान के तहत हुई कार्रवाई
- बाजार क्षेत्र व सड़क किनारे से पशुओं को पकड़ती रही निगम टीम
दुर्ग।नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत रोका छेका अभियान के तहत पशुओं को पकड़ने लगातार निगम टीम शहर में अपने संसाधनों के साथ घुमती दिखाई दिए. आज को जीई रोड, इंद्रिरा मार्केट, स्टेशन रोड मालवीय नगर चौक,पुलगांव चौक,पोटिया चौक,ग्रीन चौक, सहित अन्य इलाकों तक टीम पशुओं को पकड़ने का काम करती रही. सप्ताह भर में लगभग कुल 83 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया, सड़कों पर आवारा पशुओं के जमघट से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. खासकर रात्रि में पशुओं के सड़कों पर बैठे होने से और भी ज्यादा परेशानियां बढ़ जाती है, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन पर आवारा पशुओं को पकड़ने अभियान छेड़ा गया है. पूरे मुख्य मार्गो से आज 15 आवारा पशुओं को पकड़ा कर गौठान में रखा गया है। साथ ही चौक चौराहों में बैठे आवारा मवेशी को भगाया गया। नगर निगम द्वारा गौठान में पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था भी की जा रही है।

