बड़ी ख़बर

स्कूली बच्चों की सुरक्षा ट्रैफिक पुलिस की प्राथमिकता*

 

*स्कूली बच्चों की सुरक्षा ट्रैफिक पुलिस की प्राथमिकता*

cg

सतना। पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेंद्र कुमार जैन, उप पुलिस णभिअधीक्षक महोदय प्रभा किरण किरो एवं यातायात थाना प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में सूबेदार पूनम रावत ने सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार सुबह को अमौधा-पतेरी मोड़ के पास सघन चेकिंग अभियान चलाकर स्कूल बसों,वैन मैजिक और आटो रिक्शा को चेक किया। इस दौरान स्पीड गवर्नर,फस्ट एड किट समेत आवश्यक सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया तो ड्राइवर-कंडक्टर के रिकार्ड चेक कर निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की हिदायत दी। इसके साथ ही बच्चों से संवाद करते हुए कोई भी परेशानी होने पर पुलिस को बताने की समझाइश दी। सूबेदार पूनम ने अभिभावकों से भी जागरूक रहकर स्कूल वाहनों की निगरानी करने और कोई परेशानी होने पर पुलिस की मदद लेने की अपील की है।