*18 वा मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का प्रचार प्रसार तेज*

सतना 21 जुलाई मेदांता द मेडिसिटी सह प्रायोजक पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा राजेंद्र नगर माधवगढ़ में पहुंच कर प्रचार प्रसार किया गया जिसमें बताया गया 18 मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप 6 एवं 7 अगस्त को आयोजित है।
मेडिकल स्पेशल बस में कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी गायनी एवं कोकोलॉजी नेफ्रोलॉजी ऑर्थोपेडिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं अन्य कई बीमारियों की जांच मेडिकल कैंप में निशुल्क किया जाएगा ऑनलाइन पंजीयन के लिए https://nyas.gpmsevanyas.org से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीयन के लिए न्यास कार्यकर्ताओं द्वारा मोबाइल के द्वारा पंजीयन कैसे किया जाता है जानकारी दी गई आम जनमानस में काफी उत्साह है।

*प्रचार प्रसार में इनकी रही*
श्रीमती मनीषा सिंह , सीलम सैनी अनिल सैनी रश्मि सैनी करुणेश अनुरागी नितिन मिश्रा पूजा वर्मा एवं न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।