कोरोना महामारी के कारण इस साल स्थगित करना पड़ा था इवेंट
कोरोना महामारी के कारण इस साल स्थगित कर दिए गए एशियन गेम्स का आयोजन 2023 में चीन में ही होगी। एशियन ओलिंपिक काउंसिल (OCA) ने मंगलवार को नई तारीखों की घोषणा कर दी ये खेल 23 सितंबर 2023 से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे।

एशियन गेम्स का आयोजन इस 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।

किसी बड़े इवेंट के साथ नहीं टकराएंगी तारीखें
OCA ने कहा- पिछले दो महीनों में टास्क फोर्स ने चीनी ओलंपिक समिति, हांगझू एशियन गेम्स की आयोजन समिति और अन्य शेयर होल्डर्स के साथ नई तारीखों पर काफी चर्चा की। यह ध्यान रखा गया कि इन खेलों का किसी और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों के साथ तारीखें टकराव न हो।
56 खेलों के लिए तैयार हो चुके थे मैदान
आयोजकों ने बताया था कि 1.2 करोड़ लोगों की आबादी वाले शहर हांगझू में 56 खेलों के लिए मैदान तैयार कर लिए गए थे। इन्हीं मैदानों पर एशियन गेम्स और एशियन पैरा गेम्स होना था। हालांकि, अब एक साल बाद चीन को फिर से इन मैदानों को तैयार करना होगा। चीन इससे पहले विंटर ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है, जिसमें कोरोना के मामलों को रोकने के लिए कोविड से सुरक्षित बायो बबल बनाया गया था। हालांकि, एशियन गेम्स के मामले में ऐसा नहीं हो पाया।
भारत की भागीदारी सरकार के फैसले पर निर्भर
अभी भारत और चीन के बीच सीमा विवाद गहरा गया है। गलवान में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प भी हुई थी जिसमें दोनों ओर के कई सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि गेम्स में भागीदारी पर फैसला चीन की तरफ से फीडबैक मिलने के बाद ही किया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था- वहां (चीन) की क्या परिस्थिति है और मेजबान देश स्थिति के बारे में क्या कहता है, यह महत्वपूर्ण है। भाग लेने वाले सभी देश इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्दी ही भारत भी फैसला लेगा, लेकिन उससे पहले मेजबान देश का पक्ष और यह जानना जरूरी है कि उनकी तैयारी कैसी है।