आयुक्त ने खटाल संचालक से दो टूक शब्दों में कहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है


दुर्ग । नगर निगम प्रशासन ने खटाल संचालकों को सख्त हिदायत दे दी है। जल्द से जल्द शहर से बाहर गोकुल नगर में शिप्ट करने को कहा है।निगमायुक्त प्रकाश सर्वे के आज निरीक्षण के दौरान वार्ड 43 बल्ला डेयरी व नरेंद्र डेयरी गंदगी फैलाने पर गैस खटाल के संचालक को 500-500 रुपए का अर्थदंड किया गया।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद थे।निगमायुक्त ने भैंस खटाल वालों को गोकुल नगर मे आवंटन होने के उपरांत भी गोकुल नगर शिफ्ट नहीं हुए हैं,उन्होंने बाजार अधिकारी को उक्त प्रतिष्ठान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं शहर में गैस खटालो को गोकुल नगर में शिप्ट करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि
खासकर स्कूल,कालोनी,अस्पतल तथा भीड़ वाली जगहों पर संचालित खटाल चलाने वालों को और नोटिस जारी करें।आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने खटाल संचालक से दो टूक शब्दों में कहा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। बहुत सी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि खटाल संचालकों द्वारा गोबर को नाली में बहा दिया जाता है,अनावश्यक रूप से खटाल के समीप गंदगी पसरी हुई रहती है,जिस पर खटाल संचालक ध्यान नहीं देते,इस मौसम में खासकर मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने की आशंका है जो प्रायः गंदगी व पशुओं के इर्द-गिर्द रहते हैं,गंदगी के कारण अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है,पशुओं को खुला छोड़ देने से यातायात भी प्रभावित होता है एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।उन्होंने कहा स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करे, आस पास नालियों में गोबर न फेके।