बड़ी ख़बर

स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का प्रचार प्रसार हुआ तेज*

*मेदांता द मेडिसिटी सह प्रायोजक पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 18 वा मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का प्रचार प्रसार हुआ तेज*

सतना 15 जुलाई आज दोपहर 4:00 बजे धवारी कलेक्ट्रेट परिसर में दूरदराज से आए हुए आम जनमानस को मेदांता द मेडिसिटी सह प्रायोजक पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 18 मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप 6 एवं 7 अगस्त को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णा नगर में आयोजित है। चलित मेडिकल स्पेशल बस में कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी गायनी एवं कोकोलॉजी नेफ्रोलॉजी ऑर्थोपेडिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं अन्य कई बीमारियों का इलाज मेडिकल कैंप में या जाएगा पंजीयन के लिए https://nyas.gpmsevanyas.org ऑनलाइन के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीयन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

cg

*आज के प्रचार प्रसार में इनकी रही*

न्यास के प्रचार प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू विजय दुबे अनिल सैनी आशु अग्रवाल आदित्य अग्रवाल एवं न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।