बड़ी ख़बर

मवेशी को सड़क में छोड़ने पर मवेशी मालिकों पर होगी कार्रवाई:आयुक्त

निगम द्वारा आवारा मवेशी से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लगातर कर रही है धड़पकड़ की कार्यवाही

cg

दुर्ग। राज्य शासन के आदेशनुसार रोका छेका संकल्प अभियान के तहत और आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के सड़को पर घूमने वाले आवारा पशुओं की लगातार धरपकड़ने के साथ साथ सड़को से भगाया भी जा रहा है।आज पकड़े गए आवारा मवेशियों को पुलगांव गोकुल नगर स्थित गौठान में छोड़ा गया है।इन स्थानों में की गई कार्यवाही जेल चौक,सिविल लाइन,पटेल चौक,बाजार क्षेत्र,रायपुर नाका,मानवीय चौक के अलावा स्टेशन चौक में आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की गई। शहर क्षेत्रों में आवारा मवेशी से होने वाले घटना/दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मवेशी मालिकों को लगातार समझाइश के बाद भी नही मानने पर कार्यवाही करने निर्णय लिया गया है। तथा मवेशी मालिक द्वारा अपने मवेशी को दिन में छोड़ने के बाद रात को घर में नही बांधने के कारण शहर में आवारा घुमते फिरते रहते हैं और सड़क चौक चौराहों में कही पर भी बैठ जाते हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति को आते जाते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं और कभी कभी रात होने से मवेशी दिखाई नहीं देने से दुर्घटना हो जाती हैं। जिससे सड़क पर जमा की स्थिति निर्मित हो जाती हैं। जिसे रात में ना बैठे इसके लिए सभी मवेशी मालिकों से अपील किया गया की अपनी पालतु पशुओं को सड़क में न छोड़ें और दुकान के सामने बैठने ना न दे बैठने पर उसे रोड से भगा दे । आवारा मवेशी को अपने घर में बांधने के लिए लगातार जन जागरूकता,निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर में नगर निगम के गाड़ी के माध्यम से रोका छेका के लिए मुनियादी और शहर व बाजार में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।